इंदौर। रक्षाबंधन पर्व पर एक ओर जहां निजी बस संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पर्व के पहले ही विमान कंपनियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इंदौर से मुंबई तक का किराया 33 हजार रुपए तक कर दिया है।
एक ओर जहां जेट एयरवेज ने टिकट के दाम बढ़ा दिए है वहीं इंडिगो व एयरलाइंस भी इस मामले में पीछे नहीं हटे हैं और इन दोनों कंपनियों ने भी सामान्य श्रेणी वाले टिकट नौ हजार रुपए तक बेचे है जबकि उच्च श्रेणी वाले टिकटों की बुकिंग 32 हजार से ऊपर तक की गई है।
इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, नासिक सहित अन्य शहरों में जाने के लिए भी बस संचालकों द्वारा स्लीपर कोच का किराया मनमाफिक बढ़ा दिया गया है। जिससे यात्रियों की जेब पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है।
इंदौर से मुंबई जाने वाले विमान के यात्रियों पर बुधवार से और ज्यादा भार पड़ सकता है, क्योंकि आज फिर किराये में वृद्धि होने की संभावना नजर आ रही है।
आमतौर पर दीपावली के दौरान ही फ्लाइट के टिकट के दाम बढ़ाए जाते है, लेकिन पहली बार रक्षाबंधन पर्व पर ऐसा हो रहा है जब बसों के साथ फ्लाइटों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।
ट्रेनों में भी भीड़ उमडऩे के कारण यात्री बसों की ओर रूख कर रहे है जिससे सरवटे, तीन ईमली और गंगवाल बस स्टैण्ड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।
इंदौर से रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, भोपाल, मंदसौर सहित अन्य रूटों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है जिसके कारण बस ऑपरेटरों ने भी मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। ऑपरेटरों द्वारा मुंबई का किराया 900 से 1500, अहमदाबाद का 800 से 1000, नासिक का 600 से 800 रुपए तक वसूल किया जा रहा है।