गुना। प्रधानमंत्री के रुप में देशवासियों के दिलों पर राज कर रहे नरेन्द्र मोदी का अब राखी पर भी राज हो गया है। भाई-बहन के पवित्र प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व पर बाजार में मोदी राखी की धूम मची हुई है।
बाजार में मिल रही अलग-अलग तरह की मोदी राखी लोगों को खूब लुभा रहीं है। जहां बहनें अपने भाईयों की कलाई पर मोदी राखी सजाना चाहती है, तो भाई भी अपनी बहनों से विशेष तौर पर मोदी राखी लाने की इच्छा जता रहे है। यह हालात देश में नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को प्रमाणित कर रहे है।
भाई-बहन के पवित्र प्रेम व अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाने की तैयारी तेज हो गई है। राखी हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व 18 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजार रंग-बिरंगी खूबसूरत राखियों की दुकानें सजकर तैयार हैं। बाजार में इस बार दो रुपए से 300 रुपए तक की राखी बिक रही है।