जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकार किया है कि राज्य के थानों में पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा नही रहता और उन्हे इस बाबत शिकायतें मिलती रहती हैं। कटारिया ने गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में यह बात कही।
जानकारों के अनुसार कटारिया ने बैठक में कहा कि वरिष्ठ स्तर पर पुलिस अधिकारियों का व्यवहार व कार्यशैली काफी अच्छी है लेकिन वे जब भी प्रदेश में कहीं दौरों पर जाते हैं तो थानों में पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर बहुत शिकायत मिलती है।
उन्होंने कहा कि कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक व्यवहार व स्वभाव में बदलाव आये व उनकी सोच सकारात्मक हो इसके लिये इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा । व्यवहार में बदलाव लाये बगैर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं ।
अगर पुलिसकर्मियों का व्यवहार ठीक होगा तो आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगा एवं वे अपनी समस्या को रखने में संकोच या डर का अनुभव नही करेगें।