सबगुरु न्यूज-सिरोही। हाइवे पर सारणेश्वर मोड के पास गुरुवार को पाम आॅयल टैंकर के पलटने पर यहां एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए। इन वाहनों को नुकसान तो ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन इंश्योरेंस क्लीयरेंस के लिए सभी वाहन चालक शाम को सिरोही कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए खडे रहे।
सारणेश्वर हाइवे के पास गुरुवार को दोपहर को गांधीधाम से जयपुर जा रहा पाम आॅयल से भरा टैंकर पलट गया। इससे पूरी सडक पर पाम आॅयल फैल गया। लोग पाम आॅयल एकत्रित करने के लिए टिन और बर्तन लेकर यहां पर पहुंचने लगे। इधर, सडक पर फिसलन के कारण पुलिस ने यातायात रोक दिया। इसी दौरान एक ट्रक का ब्रेक नहीं लगा तो वो आगे वाले वाहन से टकरा गया।
इस वाहन का चालक जाम के कारण वाहन को छोडकर साइड में मोबाइल पर बात कर रहा था। इससे यह वाहन भी अनियंत्रित होकर आगे के वाहन से टकरा गया। आगे वाला वाहन जैसे ही अपनी अगली बोलेरो से टकराने के लिए बढा तो उस वाहन में बैठे चालक ने अपनी गाडी को साइड में कट मारकर कतार से बाहर निकाला तो वह पास में खडी एक अन्य बोलेरो से टकरा गया। इस तरह यहां करीब पांच वाहन टकराए। इन्हे मामूली नुकसान पहुंुचा, लेकिन इस नुकसान के इंश्योरेंस क्लीयरेंस के लिए आवश्यक एफआईआर दर्ज करवाने के लिए इन वाहनों के चालकों को सिरोही कोतवाली आना पडा।