सिरोही। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह चौहान ने कहा कि सामाजिक सेवाओं का दायरा बहुत बड़ा है और आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन ने विविध क्षेत्रों में किये गए सेवा कार्यों से एक मिसाल पेश की है। हमें उनके सामजिक योगदान के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।वे बुधवार को शिवगंज हाई वे पर आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रामदेवरा तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए आयोजित ” आदर्श भंडारा ( द्वितीय ) ” के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि मानव सेवा अपने आप में पुण्य अर्जन से कहीं आगे भक्ति का सहज सरल मार्ग है। इसमें हम सभी को यथासंभव अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। उन्होंने फाउंडेशन के संरक्षक मुकेश मोदी की सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें इस क्षेत्र के लिए बिलगेट्स सरीखा बताया। सहकारी विभाग में डिप्टी रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला ने कहा कि जातरुओं की सेवा एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि सिरोही जैसी देवभूमि पर सेवा का संतोष एक अलग प्रकार का अनुभव है , जिसे सेवा कर के ही महसूस किया जा सकता है। कल्ला ने इस मौके पर जनजाति क्षेत्र के क्रांतिवीरों का भी स्मरण किया और उनके बारे में शोध तथा पुस्तिका प्रकाशन की भी आवश्यकता बताई।
आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन के संरक्षक मुकेश मोदी ने कहा कि आदर्श क्रेडिट और फाउंडेशन के सेवा कार्यों का लाभ अगर विस्तृत रूप से हम लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं तो यह ताकत सहकारिता की है। उन्होंने कहा कि सहकारिता की उपयोगिता का पर्याप्त रूप से दोहन नहीं हो पाया है। यह एक व्यापक क्षेत्र है और हमें आर्थिक उन्नति के लिए इसे और व्यापक बनाना है। उन्होंने भावी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण का शिकार है। उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन निःशुल्क प्रदान करने के लिए आदर्श फाउंडेशन योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि हम देवला से इस योजना को आरम्भ करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि संभव नहीं हुआ तो सिरोही से इस बड़ी योजना को आरम्भ किया जायेगा , जिसमे समीपवर्ती जनजातीय क्षेत्र के बच्चों तक निःशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था की जाएगी ताकि उनको कुपोषण से बचाया जा सके।
मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी राजनीति में कोई रूचि नहीं है। उन्होंने सभी से सिरोही के विकास में साथ आने की अपील की। उदयपुर के गिरीश जोशी ने रामदेवरा जातरुओं की श्रद्धा को नमन करते हुए दान की महिमा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आदर्श चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक सौ चालीस आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए खिलोने और पुस्तकें दिए जाने की योजना का भी शुभारम्भ हुआ। अतिथियों ने आंगनवाड़ी केंद्र की प्रतिनिधियों को उपरोक्त सामग्री भेंट करते हुए योजना की शुरुआत की। अंत में नारायण देवासी ने आभार व्यक्त किया।