Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Digvijay Singh terms Kashmir 'Indian occupied Kashmir'
Home Headlines जुबान फिसली, दिग्विजय ने कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत कश्मीर’

जुबान फिसली, दिग्विजय ने कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत कश्मीर’

0
जुबान फिसली, दिग्विजय ने कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत कश्मीर’
Digvijay Singh terms Kashmir 'Indian occupied Kashmir'
Digvijay Singh terms Kashmir 'Indian occupied Kashmir'
Digvijay Singh terms Kashmir ‘Indian occupied Kashmir’

भोपाल। कश्मीर को लेकर नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने भारतीय कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर कहा था, जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने उनसे देश की जनता से माफी मांगने की मांग की थी। लेकिन अब कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी प्रभात झा की राह पर चल पड़े।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को संवाददाताओं से प्रधानमंत्री द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पाक अधिकृत कश्मीर की ज्यादा चिंता है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

सिंह ने आगे कहा कि पीएम हिंदुस्तान के कश्मीरियों से बात करने को तैयार नहीं है। अगर हमें कश्मीर के लोगों के मन में विश्वास पैदा करना है, फिर चाहे वह पाक अधिकृत कश्मीर हो या भारत अधिकृत कश्मीर, तो यह वहां के लोगों से बातचीत के जरिए ही संभव है।

पूर्व मुख्यमंत्री को जब बाद में अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि मेरा कहने का आशय है कि उन्हें हिंदुस्तान के कश्मीर की चिंता नहीं है, घाटी की चिंता नहीं है, लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर की चिंता है।