जयपुर। जैसलमेर में पुलिस ने एक होटल से पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाता रहा है।
अतिरिक्त महानिदेशक (इण्टेलिजेन्स) यू.आर. साहू ने बताया कि जैसलमेर सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव दत्ता एंव उनके सहयोगियों ने जैसलमेर के होटल मारू पैलेस में छापा मार कर पाकिस्तानी नागरिक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया।
उसका नाम नन्दलाल पुत्र नरसिंह है। 26 वर्षीय नंदलाल खीपर, जिला सांगड (पाकिस्तान) का रहने वाला है। वह वैद्य पारपत्र एंव वीजा के आधार पर मुनावाब के जरिये पांच अगस्त को भारत आया था।
साहू ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल फोन, माइक्रो एसडी कार्ड, 2010 भारतीय रूपये व 30 पाकिस्तानी रूपये बरामद हुए हैं। उससे बरामद माईक्रो एसडी कार्ड में सामरिक महत्व की सूचनायें यथा रक्षा संस्थानों के तथा वाहनों के फोटोग्राफ्स पाए गए हैं।
साहू ने बताया कि नन्दलाल को शुक्रवार को जैसलमेर अदालत में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर संयुक्त पूछताछ केन्द्र, जयपुर लाया जा रहा है जहां सभी सुरक्षा ऐजेन्सियों उससे पूछताछ करेंगी।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त व्यक्ति पाकिस्तान में रहकर राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में रहने वाले तस्कर एंव असामाजिक तत्वों के नियमित सम्पर्क में रहता था।
इन सम्पर्कों के जरिये भारत में विभिन्न प्रकार के तस्करी का सामान भेजने का भी काम किया करता था साथ ही सीमा क्षेत्र में कार्यरत रक्षा संबंधी एजेन्सियों के बारे में गोपनीय जानकारी एकत्रित कर पाक आईएसआई के अधिकारियों को उपलब्ध करवाता था।
यह व्यक्ति साधारणतया तस्करी का सामान कम कीमत पर देते हुए उसके बदले में सामरिक महत्व की सूचनायें प्राप्त करने के प्रयास करता था। साधारणतया यह व्यक्ति वाट्सएप, फेसबुक एंव स्काईप आदि के जरिये अपने सम्पर्क सूत्रों के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करता था।
इसकी सम्पूर्ण गतिविधियों के बारे में संयुक्त पूछताछ केन्द्र जयपुर में अग्रिम पूछताछ कर कार्रवार्ई की जाएगी। पता लगा है कि नंदलाल की पत्नी और बच्चे पाकिस्तान में ही रहते हैं और वहां उसका कपड़े का एक शोरूम है।
सूत्रों का कहना है कि नंदलाल से बरामद डायरी में यह भी सामने आया कि वह भारत में आरडीएक्स पहुंचाने का काम करता था लेकिन पुलिस ने इस खबर की अभी पुष्टि नहीं की है।