जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर से पकड़ में आए पाकिस्तानी जासूस नंदलाल पर खुफिया एजेेंसियां एक साल से नजर रखे हुए थी। शनिवार को इसे जयपुर लाया गया और इसका मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने नंदलाल को 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया हैं। अब इससे जयपुर में ही पूछताछ होगी। सूत्रों ने बताया कि नंदलाल महाराज लम्बे समय से पाक के लिए जासूसी कर रहा है। वह पिछले एक साल से खुफिया एजेंसियों की निगरानी में था।
दो सप्ताह पहले ही वह पाकिस्तानी वीजा पर थार एक्सप्रेस से जोधपुर आया था। कुछ दिन यहां रुकने के बाद वह दो दिन पहले ही जैसलमेर पहुंचा, जहां उसने एक होटल में कमरा लिया और जासूसी में जुट गया।
जांच में सामने आया है कि जैसलमेर के जिस होटल से नंदलाल को गिरफ्तार किया गया, वहां उसने अपनी गलत पहचान बताा कर कमरा लिया था। होटल संचालक ने आईडी मांगी तो उसने आनाकानी की। हालांकि उसे कमरा दे दिया गया।
पुलिस होटल संचालक से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है। पहले से निगरानी में होने के कारण खुफिया एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गत 17 अगस्त को होटल के कमरे में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।