Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mayawati fires 'war' salvo at modi in agra rally
Home UP Agra मोदी पर बरसीं माया, आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने वाला बताया

मोदी पर बरसीं माया, आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने वाला बताया

0
मोदी पर बरसीं माया, आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने वाला बताया
mayawati fires 'war' salvo at modi in agra rally
mayawati fires 'war' salvo at modi in agra rally
mayawati fires ‘war’ salvo at modi in agra rally

आगरा। दलितों की राजधानी माने जाने वाले आगरा शहर में बसपा सुप्रीमो मायावती रैली को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी पर हमलावर रहीं। पूरे भाषण में मायावती ने मोदी द्वारा चुनाव मे झूठे वादे करने का आरोप लगाया। काला धन पर चुटकी ली और कहा कि अब तक किसी के खाते में पैसा नहीं आया।

गरीबों को पक्का मकान व रोजगार देने का वादा किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। मोदी के वादे जमीनी हकीकत से दूर हैं। केन्द्र सरकार केवल धनाडयों को लाभ पहुंचा रही है। सारे ठेके व काम उन्हीं को मिल रहे हैं। हर विभाग में निजीकरण हो रहा है। जहां आरक्षण व्यवस्था नहीं है। यह उसे हटाने की साजिश है। दलित पिछडे धन्ना सेठों के शिकार बनेगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आरएसएस के एजेन्डे पर काम कर रही है। हिन्दूवादी संगठनों साम्प्रदायिक शक्तिओं के इशारे पर दलितों को तोडने का प्रयास शुरू है हिन्दू बता कर गुमराह किया जा रहा है। लेकिन बसपा कार्यकता किसी बहकावे में नहीं आयेगा। आगामी चुनावों में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

माया बोली कि फर्जी सर्वे से बसपा की सीटों को ऊपर नीचे किया जा रहा है ये भी विपक्षियों की साजिश है। कार्यकर्ता घबराएं नहीं,पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने को मेहनत करें।

अखिलेश को नहीं है बुआ कहने का अधिकार

प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश को मुझे बुआ कहने का हक नहीं है। उनके राज में महिलायें सुरक्षित नहीं है आये दिन महिलाओं के साथ वारदात हो रही है।

प्रदेश में शुरू की गई योजनाएं बसपा सरकार की ही है

सपा व भाजपा पर मिले होने का आरोप लगाते हुये कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त है ना ही भाजपा कानून व्यवस्था सम्भांल पा रही ना ही सपा, जो कि चुनाव से पहले प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम दगें करा सकते है जो कि सहानुभुति लेते हुए कार्यकताओं को गुमराह कर सकते है। इसलिए सर्तक रहना होगा।

प्रदेश सरकार मैटो व एक्सप्रेस वे का श्रेय ले रही है ये योजनाएं तो बसपा की ही सरकार में तैयार हो गयी थी। प्रदेश सरकार ने मतदाताओं के साथ झूठावादा किया है। तभी तो प्रदेश के युवा को रोजगार नहीं मिला। व्यापारी डरे हुए है। सपा सरकार में कवेल जमीनों पर कब्जे हुए। बसपा की सरकार आते ही कानून के तहत माफिओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बसपा में किस बात की बेचैनी

मायावती ने भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर कहा कि वो प्रचार कर रहे है कि बसपा में बेचैनी बढ गई है बसपा में भगदड है। साथ ही टिकट बेचने का आरोप लगाने वाले लोग ये बताए कि जब बसपा में भगदड मची है तो टिकट खरीदेगा कौन। जिन्होंने कहा कि जो पार्टी से निकाल दिए जाते है वो इसी तरह आरोप लगाते है। किसी पार्टी में आने जाने से कोई बेचैनी नहीं है।

नकली दलित बना कर भेजा जा रहा है

मायावती ने भाजपा की धम्म चेतना रैली पर वार करते हुये कहा कि विपक्षी नकली दलितों को दलित समाज के बीच जा भेज रहे है कुछ बौद्य भिझु बन कर सिर मुडाकर धर्म की बात करने आ रहे है ये सब विपक्षीयों की साजिश है इस बात की पोल खुली तो धम्म चेतना बीच से ही खत्म कर दी गई है। वही माया ने तिलक तराजू की फर्जी बात को प्रसारित करने का आरोप भी विपक्षी पार्टियों के माथे मढा।