Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Eastern Railway : 21 special trains during Durga Puja 2016
Home Breaking दुर्गापूजा के लिए पूर्व रेलवे चलाएगा 21 स्पेशल ट्रेनें

दुर्गापूजा के लिए पूर्व रेलवे चलाएगा 21 स्पेशल ट्रेनें

0
दुर्गापूजा के लिए पूर्व रेलवे चलाएगा 21 स्पेशल ट्रेनें
Eastern Railway : 21 special trains during Durga Puja 2016
Eastern Railway : 21 special trains during  Durga Puja 2016
Eastern Railway : 21 special trains during Durga Puja 2016

कोलकाता। पूर्व रेलवे ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दुर्गापूजा में गांवों से पूजा देखने के लिए लोग आते हैं जिससे ट्रेनों में काफी भीड बढ जाती है। यात्रियों को होनेवाली परेशानियों के मद्देनजर इस बार भी 21 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय पूर्व रेलवे ने लिया है।

न्यू जलपाइगुडी-कोलकाता के बीच 7 ट्रेन

कोलकाता से यह ट्रेन 2,9,16,23,30 और 6 व 13 नवंबर को चलायी जायेगी। दूसरी ओर जलपाइगुडी से कोलकाता के लिए एक ही रूट पर अक्टूबर 1,8,15,22,29 और 5 व 12 नवंबर को ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।

डिब्रुगढ-कोलकाता के बीच 7 ट्रेन

कोलकाता से डिब्रुग‹ढ के लिए 4,11,15,25 अक्टूबर और 1,8 व 15 नवंबर को ट्रेन चलायी जायेगी। साथी ही डिब्रुगढ से कोलकाता के लिए यही ट्रेंनें 2,9,16,23,30 अक्टूबर औ़र 6 तथा 13 नवंबर को चलेंगी। वहीं कामाख्या से पुणे के लिए भी 7 ट्रेनें चलायी जायेंगी और सुविधा स्पेशल ट्रेन इस दौरान मालदा, अंडाल और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी।