जयपुर। जिले के युवा अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती करने के लिए आयोजित रैली सवालों के घेरे में आ गई है। आमेर कुंडा के सीआईएसएफ परिसर में युवाओं को कांच और कंकड़ पर दौड़ाया गया। वहीं भावी सैनिकों के पास बड़ी मात्रा में शक्तिवर्धक दवाईयां जब्त की है।
सेना की इंटेलीजेंस विंग ने मौके से करीब सौ से भी अधिक दवाईयों के पैकेट मिले हैं। सेना के अधिकारी यह पता लगाने में लगे हैं कि दौड़ में सफल हुए अभ्यार्थियों ने कहीं इनका प्रयोग तो नहीं किया है। जांच में अभ्यार्थियों के पास कुछ डाक्टरों की फर्जी सील भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कई अभ्यार्थियों के फिटनेस प्रमाण पत्र पर इन डॉक्टर की सील लगी हुई थी।
चिकित्सा विभाग की टीम ने भर्ती स्थल पर जाकर उन दवाइयों की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि जो शक्तिवर्घक दवाइयां मिली हैं उनका सेवन दौड़ से तीन घंटे पहले किया जाता है।
गौरतलब है कि जयपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से भर्ती रैली शुरु हुई। यह 16 दिसंबर तक चलेगी। भर्ती तहसीलवार हो रही है तथा तहसीलदार से टोकन लेने वाले अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। जहां पर प्रशासन व पुलिस के अफसरों के साथ ही मेडिकल टीम व पुलिस के जवान मौजूद हैं। इसके साथ ही पानी व बिजली के इंतजाम के लिए बिजली कंपनी व जलदाय विभाग के इंजीनियरों की टीम लगाई गई है।