Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
VHP's two days celebration of Janmashtami festival in Guwahati
Home Northeast India Assam गुवाहाटी में विहिप का दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव आरंभ

गुवाहाटी में विहिप का दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव आरंभ

0
गुवाहाटी में विहिप का दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव आरंभ
VHP's two days celebration of Janmashtami festival in Guwahati
VHP's two days  celebration of Janmashtami festival in Guwahati
VHP’s two days celebration of Janmashtami festival in Guwahati

गुवाहाटी। विश्व हिंदू परिषद् की असम प्रदेश गुवाहाटी नगर समिति के सौजन्य से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार से राजधानी के उलुबाड़ी हायर सेकेंड्री स्कूल के खेल मैदान में श्रीश्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विशाल शोभायात्रा का दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ आरंभ हुआ।

इस मौके पर आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से मातृ-मंडलियों द्वारा नाम प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं द्वारा गीता श्लोक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निंबंध लिखन प्रतियोगिता, संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शामिल हैं।

वहीं आगामी सुबह 8 बजे राजधानी के नारंगी, मठघरिया, नूनमाटी, जू-रोड, दिसपुर, छहमाईल, बेलतला, लालगणेश, कुमारपाड़ा, फटाशिल-आमबाड़ी, मालीगांव, पांडु, अमीनगांव, जालुकबाड़ी, उत्तर गुवाहाटी, उजान बाजार, फैंसी बाजार आदि स्थानों से एक-एक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए उलुबाड़ी हायर सेकेंड्री स्कूल के खेल मैदान में आ पहुंचेंगी।

शोभायात्रा के बाद समारोह स्थल पर धर्म-ध्वजा फहराया जाएगा। इसके बाद नाम-कीर्तन, चित्रांकन प्रतियोगिता, नंदोत्सव, स्मारिका का विमोचन एवं धार्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के भी हिस्सा लेने की आयोजन समिति ने जानकारी दी है।