सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले भर में बुधवार को छात्रसंघ चुनावों का मतदान एक बजे समाप्त हो गया। डेढ बजे तक मतगणना प्रक्रिया शुरू हुई। सिरोही के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को छोडकर आबूरोड, शिवगंज, सिरोही महिला महाविद्यालय के परिणाम और रुझान साढे तीन बजे तक मिल जाएंगे।
जिले के सभी महाविद्यालयों में सवेरे आठ बजे से मतदान शुरू हो गए थे, जो एक बजे तक चले। पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच में सभी महाविद्यालयों में मतदान सम्पन्न करवाया गया। सिरोही राजकीय महाविद्यालय में 2613 मतदाताओं में से 1949 विद्यार्थियों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
-दस बजे बाद बढा उत्साह
मतदान को लेकर सवेरे उत्साह थोडा कम था। दस बजे बाद शहर और गांव के छात्र पहुंचने लगे तो मतदान में तेजी आई।
-अनुरोध करते दिखे प्रत्याशी
सिरेाही राजकीय महाविद्यालय के बाहर छात्रसंघ चुनावों में खडे हुए प्रत्याशी मतदान के लिए आने वाले छात्रों से उनके पक्ष में मतदान करने को मनाते दिखे। अंतिम क्षणों में विशेष गहमागहमी दिखी। जितने छात्र नहीं पहुंचे थे उनको महाविद्यालय तक लाने के लिए भी प्रत्याशियों के समर्थक लगे हुए दिखे।
-बेरीकेडिंग पर ही चेकिंग
सिरोही राजकीय महाविद्यालय में मुख्य द्वार से पाचं सौ मीटर पहले अहिंसा सर्किल और सर केएम चैराहे पर बेरीकेडिंग कर दी गई थी। पुलिस वाले यहीं पर से ही सिर्फ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर जाने दे रहे थे। महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर व्याख्याता डा संजय पुरोहित, डा अजय शर्मा, भगवानाराम बिश्नोई, आशुतोष मीणा, गायत्री कुमार विद्यार्थियों के आईडेंटिटी कार्ड और मोबाइल आदि चेक करके अंदर प्रवेश करवाते दिखे। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा केके शर्मा चुनाव प्रकिया का अवलोकन करते दिखे। एएसपी प्रेरणा शेखावत तथा डीएसपी तेजसिंह भी चुनाव प्रक्रिया में कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
-कक्षावार यह रही मतदान की स्थिति
यहां पर 2613 विद्यार्थियों के मतदान के लिए 7 बूथ बनाए गए थे, जिनमें प्रथम वर्ष से स्नातक तक के विद्यार्थियों ने मतदान किया। मतदान दल प्रभारी नवनीत कुमार की देखरेख में पुस्तकालय में द्वितीय वर्ष कला के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने मतदान किया। यहां पर 80.45 प्रतिशत मतदान हुआ। डाॅ अनुराधा साहा की देखरेख में भोतिक विभाग प्रयोगशाला में तृतीय वर्ष कला के सभी वर्गों के विद्यार्थियों में से कुछ 70.20 प्रतिशत मतदान किया।
डाॅ रुचि पुरोहित की देखरेख में स्नातक विज्ञान के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने गणित कक्ष में 78.01 प्रतिशत मतदान किया। सीएलटी में प्रो अतुल भाटिया के मार्गदर्शन में प्रथम वर्ष कला के ए, बी व सी सेक्शन के विद्यार्थियों ने 81 प्रतिशत, डी, ई और एफ सेक्शन के विद्यार्थियों ने एमएससी कक्षा में डाॅ उषा चैहान की देखरेख में 84.58 प्रतिशत मतदान किया। शारीरिक शिक्षा विभाग कक्ष में डाॅ हेमलता की देखरेख में स्नात्कोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान किया। वहीं डा अनिता जैन की देखरेख में इतिहास विभाग में वाणिज्य कक्षा के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों ने 78.92 प्रतिशत मतदान किया। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में ज्यादा उत्साह दिखा।