नई दिल्ली। इटली की राजधानी रोम से 100 किमी की दूरी पर आए भूकंप में किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि इटली में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। रोम में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि घटना में अभी तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इटली में एक भूकंप के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।
राजधानी रोम से 100 किमी की दूरी पर बुधवार सुबह आए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप से अबतक दो बच्चों सहित 38 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे हैं।
भूकंप का केन्द्र रोम से 105 किमी दूर उमब्रिया के नोर्सिया में था। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान अमाटिस, अक्कुमोलि और पेसकार देल ट्रोंटो में हुआ है।
भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं इसकी जब्त में आये ज्यादातर शहर पर्यटन के लिए मशहूर हैं। कई इलाकों में पुलों के गिरने और भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं और राहतकार्यों में देरी हो रही है।