जयपुर। भीलवाड़ा जिले के मंगरोप कस्बे के पास बुधवार देर शाम बनास नदी की पुलिया पर तेज बहाव वाले पानी में एक यात्री बस बह गई।
सौभाग्य से बस पुलिया के एक खंभे के कारण वहीं अटक गई और बस में सवार सभी 40 यात्रियों को तत्काल मौके पर पहुंचे गांववालों ने निकाल लिया।
हादसा भीलवाड़ा से 15 किलोमीटर दूर मंगरोप में बनास नदी की पुलिया पर हुआ। दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते पुलिया पर पानी काफी तेज बहाव से बह रहा था।
तभी वहां पहुंची एक निजी बस के चालक ने यात्रियों के मना करने के बावजूद बस को पुलिया पर उतारने के प्रयास किया। उस वक्त पुलिया पर करीब ढाई फीट तेज बहाव से पानी बह रहा था।
करीब आधा घंटा बाद भी पानी का बहाव कम नहीं हुआ तो चालक भगवत सिंह ने बस के पुलिया पर उतार दिया। नदी के उफनते पानी ने बस को चपेट में ले लिया और वह डूबने लगी लेकिन कुछ दूरी पर पुलिया के खंभे से टकरा कर वहीं थम गई।
तत्काल वहां गांव वाले पहुंचे और यात्रियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला। चालक की नासमझी से गांव वाले और यात्री इतने खफा हो गए कि उन्होंने चालक को पीट डाला। पुलिस ने चालक को लापरवाही से बस चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।