जयपुर। राजस्थान के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन बुधवार को संपन्न हुए। इन छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर भाजपा समर्थित एबीवीपी का पलडा भारी रहा। कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को भी पहले की तुलना में बढत हासिल हुई।
भरतपुर जिले में बुधवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में शहर के दोनों महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज कराकर परचम फहराया।
एमएसजे और राजकीय रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालयों में बुधवार सुबह शुरू हुई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कराई गई जिसमें सर्व प्रथम कन्या महाविद्यालय का और देर सांय एमएसजे कॉलेज के चुनाव परिणाम घोषित हुए।
एमएसजे कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए मतदान में परिषद के मानवेन्द्र सिंह ने एनएसयूआई की सुरीति देशवाल को पराजित किया। वहीं रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर रितु कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई की लक्ष्मी कुमारी को हराया।
उपाध्यक्ष पद पर गायत्री देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमा कुमारी को मतों से पराजित किया। इसी प्रकार महासचिव पद पर सुरभि जिन्दल निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है। संयुक्त सचिव पद पर रंजना बोहरा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकी कुमारी को पराजित किया।
इसी प्रकार श्री बालाजी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए गौरव शर्मा ने अजय फौजदार को पराजित किया। वहीं महासचिव पद पर उमेश राणा व राजेन्द्र पूनिया, उपाध्यक्ष पद पर राहुल डागुर, शैलेन्द्र प्रताप तथा क्रीड़ा सचिव सुभाष चौधरी को चुना गया।
भरतपुर शहर के ही मारूति नंदन गल्र्स कॉलेज में अर्चना कुमारी कुंतल अध्यक्ष, पूजा कुमारी उपाध्यक्ष, रैनू सैनी महासचिव और चंचल कुमार सचिव चुनी गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय निदेशक परवीर कर्ण और पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई इससे पूर्व निर्वाचन अधिकारी नितेश कुमार ने परिणाम घोषित किया।
इसी रूपवास के ब्रजेन्द्र मैमोरियल डिग्री कॉलेज में रवि कुमार घाटोली ने गौरव सिंघल को 27 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।
धौलपुर के दोनो क़ॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में पीजी कालेज में राजकुमारी तथा कन्या कॉलेज में रसना कुमारी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गईं हैं। बुधवार को संपन्न चुनाव के बाद हुई मतगणना में देर शाम परिणाम घोषित किए गए। विजयी रहे प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
छात्रसंघ चुनाव के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में राजकुमारी कुशवाह विजयी रहीं। राजकुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश परमार को 170 मतों के अंतर से हराया।
मतगणना में विजयी रहीं राजकुमारी को 871 मत मिले। जबकि पराजित अवधेश परमार को 701 तथा सामेन्द्र जादौन को 622 मत मिले। मतगणना में 30 मत निरस्त किए गए। पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में 2 हजार 777 मतदाताओं में से 2 हजार 224 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीजी कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर शशांक मित्तल विजयी रहे।
इसी प्रकार महासचिव पद पर रुपेश बघेला, संयुक्त सचिव पद पर पल्लवी माहौर विजयी रही। मतगणना के बाद में कालेज प्राचार्य डा. बाबूलाल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वहीं, राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई की प्रत्याशी रसना कुमारी को छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। छात्र संघ अध्यक्ष के लिए हुए सीधे मुकाबले में विजयी रसना कुमारी को 263 तथा पराजित नितिन शर्मा को 146 मत मिले। इस प्रकार रसना कुमारी को 117 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया।
इसी प्रकार उपाघ्यक्ष पद पर बबली विजयी रहीं। राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर अजंलि सिंघल तथा संयुक्त सचिव पद पर कुमारी खुशबू विजयी रहीं।
मतगणना के बाद में प्राचार्य डा. प्रेमसिंह कैन ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मतगणना के बाद में पुलिस ने कडी सुरक्षा में विजेताओं को उनके घर तक पंहुचाया। देर शाम तक जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने मिठाई बांट तथा आतिशबाजी चलाकर हर्ष जताया।
राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटें एबीवीपी ने जीती
श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय मण्डफिया के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा। यहा अध्यक्ष पद पर मुकाबला विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई के बीच था इसमें एबीवीपी के मुकेश चन्द्र गुर्जर 167 मतों से जीत हासिल की। एनएसयूआई के श्रीलाल गुर्जर को 167 मतों से पछाड़ कर भाजपा का परचम फहराया।
महाविद्यालय में कुल 431 मतदाता थे। कुल वैध 331 मत पड़े जिसमें से मुकेश गुर्जर को अध्यक्ष पद पर 249 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर तेजराम मीणा, महासचिव पद पर हार्दिक जैन, संयुक्त सचिव पद पर सोनिया मेनारिया विजयी रहे।
इस मुकाबले में विशेष बात यह रही कि प्रमुख चारों सीटें भी एबीवीपी समर्थकों ने जीती। यहां कांग्रेस समर्थक एनएसयूआई ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली।
चितौड़गढ़ कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ की चारों सीटों पर एबीवीपी का कब्जा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में बुधवार को शीर्ष चारो पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद जीत दर्ज करा अपना परचम फहरा दिया है।
कन्या महाविद्यालय के मुुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.एल.एल. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एबीवीपी की आरती सोलंकी ने अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धी एनएसयूआई की निकिता मंत्री को 306 मतों से हराया।
मंत्री के 134 मत मिले जबकि सोलंकी को 440 मत मिले। इसी प्रकार एबीवीपी की रेखा गुर्जर ने एनएसयूआई की उम्मीदवार रानू कुमारी बडवा को 249 मतों से हराकर उपाध्यक्ष की सीट पर कब्जा कर लिया। रेखा गुर्जर को 413 मत प्राप्त हुए जबकि रानू कुमारी बड़वा को 164 मत प्राप्त हुए।
महासचिव पद के लिए एबीवीपी की ज्योति शक्तावत ने 427 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के रिंकू नाथ योगी को 274 मतों से हरा विजय हासिल की। संयुक्त सचिव पद के लिए भी एबीवीपी की रतनी धाकड ने 418 मत प्राप्त कर एनएसयूआई की शीला जाट को 261 मतों से हराया। शीला जाट के 157 प्राप्त हुए।
गोपाल ने गोविंद को हराया, तीन जगह NSUI, दो जगह ABVP के अध्यक्ष
https://www.sabguru.com/sirohi-student-union-election-results-2016/