Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sikar : husband stabs wife after she refuses swear that she will not go to parents house
Home Breaking पत्नी ने मायके नहीं जाने की कसम नहीं खाई तो पति ने चाकू से गोद डाला

पत्नी ने मायके नहीं जाने की कसम नहीं खाई तो पति ने चाकू से गोद डाला

0
पत्नी ने मायके नहीं जाने की कसम नहीं खाई तो पति ने चाकू से गोद डाला
sikar : husband stabs wife after she refuses swear that she will not go to parents house
sikar : husband stabs wife after she refuses swear that she will not go to parents house
sikar : husband stabs wife after she refuses swear that she will not go to parents house

सीकर। पति की प्रताडऩा से पीडि़ता के पिंजरे से मुक्त होने के प्रयास पर ही उसकी हत्या कर मौत की नींद सुला दिया गया। पत्नी की हत्या कर आरोपी फरार पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतका के मासूम बच्चों की निशानदेही पर पुलिस को हत्या का राज खोलने में सफलता मिली।

पुलिस के अनुसार जिले के थोई थानान्तर्गत रूपपुरा ग्राम के निकट की सूनसान पहाडिय़ों में बीस अगस्त को एक महिला का पुराना अधजला शव होने की सूचना मिली। मौके पर पंहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधजले शव व आस पास बरामद कपड़े व अन्य सामान बरामद किया। पोस्टमार्टम में शव करीब पांच दिन पुराना बताया गया।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार के निर्देश पर वृताधिकारी नीमकाथाना कुशालसिंह व थानाधिकारी थोई बलवन्त सिंह के मार्गनिर्देशन में जांच में रूपपुरा ग्राम से एक पति पत्नी के 15 अगस्त के दिन से गायब होने की जानकारी मिली।

थोई पुलिस ने इस पर परिवार के दो बच्चों को मौके से बरामद सामान दिखाने पर अधजला शव मायादेवी पत्नी बिरजू लाल योगी का होना पाया गया। पुलिस ने 20 अगस्त को हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। प्रथम दृष्ट्या लापता पति बिरजू की तलाश शुरू कर दी गई है।

गांव के लोगों व परिजनों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और मायादेवी के साथ आए दिन मारपीट होने से वह पहले भी अपने पीहर चली गई थी। पुलिस की ओर से छोड़े गए मुखबिर ने गुरूवार शाम को आरोपी के पहाड़ी क्षेत्र में होने की सूचना दी गई।

सूचना पर पुलिस दल की खोजबीन में आरोपी बिरजू को हिरासत में लेकर थोई पुलिस थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने दिए बयान में बताया कि डेढ वर्ष पूर्व अपने पीहर गई पत्नी को हाल ही में लेकर आया था।

घटना के दिन उसने लम्बी बुखार से पीडि़त पत्नी के झाड़ फूंक कराने के नाम पर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर लाया जहां उसे आगे कभी भी पीहर नहीं जाने की शपथ दिलवाने का प्रयास किया।

पत्नी की ओर से इसके लिए मना कर देने पर उसने चाकूओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी तथा पहाड़ से लकडिय़ा आदि बीनकर कपड़े डाल कर उसे जला दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया तथा पूछताछ कर बरामदगी के लिए पुलिस हिरासत की मांग की।

 अन्य खबरें :

बुलन्दशहर : चलती कार में दसवीं कक्षा की छात्रा के सा​थ गैंगरेप

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण मेें बीबर के नाम…

आतंकवाद के डर से लोये ने छोड़ा था बांग्लादेश कोच का पद

अभिनेता अक्षय कुमार को देखने लखनऊ में उमड़ी भीड़, पुलिस ने…

एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवार्ड में बेओंस सबसे आगे

हरियाणा के तीन गांवों में पानी में तैरने लगे पत्थर, पूजा को जुटे लोग

सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बने धोनी

जादू-टोना के शक में आदिवासी पति-पत्नी की हत्या, 16 अरेस्ट