लखनऊ। बसपा से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के पास भेज दिया।
बसपा छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्या के ऊपर दल बदल कानून के तहत सदस्यता खत्म किए जाने का खतरा था। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है कि मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए 22 जून को मौर्या ने बसपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने बहुजन लोकतांत्रिक मंच के नाम से नई पार्टी बनाई थी। बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए।