नई दिल्ली। मशहूर गायक और संगीतकार विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर को लेकर विवादित ट्वीट करने के बाद राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं उन्होंने पार्टी के लिए प्रचारक के तौर पर काम किया है।
दसअसल, जैन मुनि तरुण सागर ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। अपनी परंपरा के मुताबिक तरुण सागर इस मौके पर भी बिना कपड़ों के ही थे।
इसी पर डडलानी ने लिखा, ‘अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्मेदार हो। नो अच्छे दिन, जस्ट नो कच्छे दिन।’
हालांकि विशाल ने बवाल होने के बाद तब तक माफ़ी मांगते रहने का ऐलान किया है जब तक लोग उन्हें माफ़ न कर दें।
इसके बाद सोशल मीडिया पर डडलानी के इस ट्वीट की आलोचना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विशाल के ट्वीट के लिए माफ़ी मांगी।
इतना ही नहीं दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी इसे गलत बताते हुए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी।
विवाद खत्म न होने पर रविवार को सत्येंद्र जैन ने कहाकि मैंने शाम को ट्विटर पर देखा। बाद में उन्होंने ट्विटर पर माफी भी मांगी कई बार,और जैन धर्म में तो साल भर माफी चलती है।
तो उन्होंने माफी मांग ली और वो मुद्दा वहीं खत्म हो गया। मैंने भी उनकी तरफ से लगातार माफी मांगी, वो हमारे दोस्त भी हैं।
कांग्रेस वाले जो तहसीन (पूनावाला) हैं, वो तो हठ दिखा रहे हैं उन्होंने तो माफी भी नहीं मांगी। विशाल ने तो माफी भी मांगी। जो असली मुद्दा है उस पर कोई नहीं जाएगा। बीजेपी वालों ने तो तहसीन के लिए कुछ नहीं बोला।
इसके बाद “पांच साल केजरीवाल” गाने वाले विशाल डडलानी ने खुद को राजनीतिक गतिविधियों से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया।