Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में वाहन मुक्त शनिवार : जनजागरण अभियान जारी

अजमेर में वाहन मुक्त शनिवार : जनजागरण अभियान जारी

0
अजमेर में वाहन मुक्त शनिवार : जनजागरण अभियान जारी
Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer
Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer
Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer

अजमेर। अपना अजमेर संस्था द्वारा अजमेर शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए व्यापक जनजागरण अभियान चला रही है।

इस कड़ी में तीसरे शनिवार को मास्टर एकेडमी आनासागर सरक्युलर रोड़ पर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह ने बताया कि प्रकृति के अनुकूल जीवन जीना पर्यावरण पोषक विकास करना और उपाय किसी शासन के पास नहीं मनुष्य के हाथ में है।

अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार के लिए हम नई पीढ़ी से अपील करते हैं कि वह अपने जीवन में पर्यावरण सुरक्षा के लिए शनिवार के दिन डीजल/पेट्रोल के वाहन का उपयोग न करे और उस दिन साईकल/पैदल/ई-वाहन और सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करें।

Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer
Vehicles free Saturday : awareness campaign continues in ajmer

उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने जीवन में छोटे छोटे प्रदूषण मुक्ति के प्रयास करें, जैसे चौराहे पर लाल बती होने पर वाहन को बंद कर दें। अपने घर पर कचरा पात्र रखें व उसे बड़े कचरा पात्र में ही डाले।

सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि मास्टर एकेडमी में करण सिंह को पर्यावरण ईकाई संयोजक बनाया गया है जो भी एकेडमी से पर्यावरण मित्र बनना चाहता हैं वह उनसे सम्पर्क कर सकता है।

एकेडमी के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने अपना अजमेर संस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मैने भी पिछले 3 साल पहले पौधारोपण किया था वह पौध अब वृक्ष बन गया तो मुझे जो खुशी की अनुभुति हो रही है। इस खुशी को शब्दों में बखान करना मुश्किल है।

अंत में महेश लखन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में जुड़ने की मंशा जाहिर की।