मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कच्चे तेल की कीमत करीब 7 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गई है।
इसका असर घरेलू बाजार में पड़ सकता है और इन दोनों ईंधनों कि कीमतों में 2 रुपए से लेकर 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पैट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पी.पी.ए.सी.) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की रुपए के संदर्भ में इस अवधि के दौरान 2,723 रुपए से बढक़र 3,159 रुपए प्रति बैरल हो गई।
इस माह 2 बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद सरकार ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी।
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 28 जुलाई के 40.73 डॉलर प्रति बैरल से बढक़र 10 अगस्त तक 47.14 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी जो कि कच्चे तेल कि कीमतों में करीब 7 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि दर्शाता है।