रायपुर। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
अग्रवाल ने तीन घण्टे तक सभी कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने इस दौरान कुछ शिक्षकों से भी विभिन्न विषयों पर सवाल किए। अग्रवाल ने स्कूली किताबों से संबंधित सवालों के अलावा बच्चों के सामान्य ज्ञान को परखा।
अग्रवाल सबसे पहले कक्षा 8वी के बच्चों की क्लास ली। उन्होंने वहां बच्चों से गणित के कुछ सवाल पूछे जिनके सही जवाब उन्हें मिले। कक्षा के छात्र योगेश साहू ने फर्राटे के साथ 24 का पहाड़ा सुनाया।
इस पर अग्रवाल ने कहा कि पहाड़ा, गणित समझने और सीखने का एक बड़ा आधार है। इसी तरह वे कक्षा 5वीं, छठी और 7वीं के विद्यार्थियों से भी रूबरू हुए।
5वीं के बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा। छात्र अमित ने बताया कि चावल, दाल, आचार, पापड उन्हें स्कूल के मध्यान भोजन में मिलता है। प्रत्येक शनिवार को खीर भी खिलाई जाने की बात उसने कही।
कृषि मंत्री अग्रवाल ने स्कूल निरीक्षण के पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित ही इस स्कूल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए शिक्षकों के लिए रिफ्रेसर कोर्स कराए शुरू करने की जरूरत बताई। अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों को अपने ज्ञान को अद्यतन करने के लिए निरंतर पढ़ाई करनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा, नगर निगम रायपुर के पार्षद सालिक सिंह ठाकुर, सतनाम सिंह पनाग सहित चूड़ामणि निर्मलकर, रामकृष्ण धीवर और अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।