Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Players and coaches of sirohi honoured by academy in sirohi
Home Sports Cricket खेल दिवस पर सिरोही में सम्मानित हुए खिलाड़ी और कोच

खेल दिवस पर सिरोही में सम्मानित हुए खिलाड़ी और कोच

0
खेल दिवस पर सिरोही में सम्मानित हुए खिलाड़ी और कोच
Players hounored on sports day in sirohi
सेंट पॉल्ज़ शू में खेल divas
सेंट पॉल्ज़ स्कूल में खेल दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित खिलाड़ी or गणमान्य लोग।

सबगुरु न्यूज़-सिरोही। सकारात्मक सोच के लिए खेल मनुष्य के लिए आवश्यक हैं। खेल से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार होता हैं वहीं खिलाडियों में खेल के माध्यम से सकारात्मक सोच का विकास होता हैं।ये बात खेल दिवस पर देवनगरी स्पोट्स एकेडमी व सिरणवा एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित सिरोही के खिलाडियों के सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान ने कही।

पुलिस अधीक्षक नेक हा कि साथ ही खिलाड़ी में अनुशासन व संस्कारों का समागम देखने को मिलता हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष डीएफओ शशि शंकर पाठक ने कहा कि खिलाडी होना गर्व की बात हैं क्योकि खिलाडी पूर्ण रूप से अपने कौशल्य को कोच के माध्यम से अपने आप को तैयार कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि रिओ आॅलम्पिक में जिस प्रकार बेटियों ने प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया हैं वैसे ही सिरोही के बेटियां खेलों में अपना जिला, राज्य का नाम रोशन करें उन्होने कहा कि ऐसा सम्मान खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेन्ट पाॅल विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोजो, टांकरिया विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रेणु राठौड़, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका पदमा गुर्जर थे। देवनगरी स्पोट्र्स एकेडमी के संरक्षक फादर जोजो व सिरणवा एकेड़मी के संरक्षक राजेन्द्रसिंह देवड़ा टांकरिया व देवनगरी स्पोट्र्स एकेडमी के सचिव रन्जी स्मिथ ने अतिथियों का साफा माला व स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत सत्कार किया। अतिथियों ने वरिष्ठ खिलाडी प्रशिक्षक व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले साफा, माला व स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया।
-वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान
सेंट पाॅल्स स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में 60-85 वर्ष तक आयु के वरिष्ठ खिलाडियों का सम्मान किया। खेल दिवस पर टेनिस, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, हाॅकी, बास्केट बाॅल, एथलेटिस खेलों में वरिष्ठ खिलाड़ियों का पूर्व में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर सम्मानित किया गया। देवेन्द्र कोठारी को टेनिस, गणपतसिंह राठौड़ को फुटबाॅल व हाॅकी, फुलसिंह सिसोदिया के बाॅलीबाॅल, मो. रशीद को हाॅकी, मो. हुसैन को बास्केट बाॅल, प्रभुदयाल देवन्दा को एथलेटिक्स व फुटबाॅल, देवीसिंह चैहान को एथलेटिक्स तथा चंद्रपालसिंह डाबी को हाॅकी में खिलाडी के रूप् में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
-‘अर्जुन’ के ‘द्रोण’ भी सम्मानित
इस कार्यकम में राष्ट्रीय खिलाडियों को तैयार करने वाले प्रशिक्षक खिलाडियों का भी सम्मान किया गया। खेल दिवस पर जुडो, कराटे, क्रिकेट, टेनिस, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, हाॅकी, बास्केट बाॅल, एथलेटिस खेलो में वरिष्ठ खिलाड़ियों को पूर्व में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर सम्मानित किया गया। यशपालसिंह खिची को जिम्नास्टिक, आर.एस. राजपुत व महेश डामोर को जुडो कराटे, महेन्द्रसिंह उमठ को टेबल टेनिस, अय्युब खान पठान को हाॅकी, प्रकाशसिंह देवड़ा को ऐथेलेटिक्स, राजेन्द्रसिंह देवडा को फुटबाॅल, शैतान स्वरूप मीणा व अशोक गेहलोत को क्रिकेट तथा सन्तोष कुंवर को हेण्ड़बाॅल को बढावा देने के लिए सम्मानित किया गया।
-सिरोही का नाम रोशन करने वाले खिलाडी भी सम्मानित
खेल दिवस पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय एवम् विश्व विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडीयों का सम्मान किया। मो. अरीफ ने पाॅवर लिफ्टिंग अन्तर्राष्ट्रीय एवम् राष्ट्रीय स्तर पर आपने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 पदक प्राप्त किए।

पूजासिंह भायल ने युनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल हासिल करने, चन्द्रपालसिंह राठौड को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व करने, विनोद कुंवर को राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने, निकिता कुमारी तथा उर्मिला कुमारी ने राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

वहीं दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय फुटसैल फुटबाॅल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की ओर से संदीप रावल, चिराग स्मिथ, मोहसीन खांन, नरेन्द्रसिंह भाटी, कमलसिंह झाला, हार्दिक राणावत ने हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेन्ट में इम्तियाज खान जुनियर, क्रिकेट आॅफ द इयर सीनियर में पुष्पेन्द्र सेनी, क्रिकेट आॅफ द इयर 19 वर्ष में शिवमसिंह, युनिवर्सिटी महिला क्रिकेट में पूजा रावल, अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर कराटा प्रतियोगिता में अदिती बाहेरा, दक्षा कौर, अभयन्द्र प्रताप, समीर खांन, प्राशुभासिंह जैन ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इस सभी खिलाडियों को इनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिरणवा एकेडमी के राजेन्द्रसिंह देवडा ने किया।