दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर आ गये हैं। स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट में दूसरी पारी में 33 रन देकर पांच विकेट लिए।
स्टेन ने दोनों पारियों को मिलाकर 99 रन देकर 8 विकेट लिए। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका यह मैच 204 रनों से जीता। स्टेन के 878 अंक हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 870 अंकों के साथ दूसरे व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 859 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 906 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज जो रुट 878 अंकों के साथ दूसरे व न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 876 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी टीम रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान 111 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है। जबकि भारत 110 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
आईसीसी टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन 439 अंकों के साथ पहले व बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 384 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के मोइन अली 292 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।