कामां/भरतपुर। क्षेत्र के ग्राम नगला किशोर सिंह मजरा सबलाना में एक व्यक्ति द्वारा अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की गई हत्या के कुछ समय बाद ही पुलिस ने घटना का राज खोलकर उसे दबोच लिया।
पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तुलसीराम से कामां पुलिस गहन पूछताछ कर रहीं है और उसके द्वारा जमीन में दबाए गए शव को बाहर निकलवाकर कामां के अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। कामां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।
एसपी कैलाश विश्नोई ने बताया बुधवार सुबह 8.30 बजे जरिए टेलीफोन थाना कामां पर सूचना मिली कि गांव नगला किशोरसिंह मजरा सबलाना में तुलसी जाटव ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को जमीन में दबा दिया है।
इस सूचना पर थानाधिकारी बृजेन्द्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे मय जाप्ता के मुताबिक सूचना तुलसी जाटव के मकान पर पहुंचे और तुलसी को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की गई तो मामला खुल गया।
पुलिस ने तुलती निशानदेही से एसडीएम कामां की मौजूदगी में मृतका पूनम की लाश को उसके मकान के अन्दर कमरे से जमीन को खुदवाकर निकलवाया तथा कब्जे पुलिस लिया जाकर पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस सम्बन्ध में मौके पर मृतका के पिता सोनी पुत्र बूचा जाति जाटव निवासी बरसाना जिला मथुरा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि तुलसी ने पूछताछ में अपनी पत्नी की हत्या करने का कारण फरीदाबाद में मजदूरी करने के दौरान मकान मालिक के लडके से पत्नी के अवैध सम्बन्धों के शक के कारण हत्या करना बताया है।