नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने जियो 4G लॉन्च कर इंटरनेट यूजर्स को बडा तोहफा दिया है।
रिलायंस के धमाकेदार ऐलान के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी बडी घोषणा कर दी। बीएसएनएल ने कहा कि वह जल्द ही अनलिमिटेड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी। इस प्लान में एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।
बीएसएनएल का कहना है कि 9 सितंबर से बीबी 249 प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्राडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी।
ग्राहक इस प्लान को लगातार एक माह इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपए में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम रहेगी।
यह है जियो के आकर्षक ऑफर
19 रूपए में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है)
999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
3999 रुपए में 60 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G
999 रुपए में 75 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G