जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल को फरार हुए शनिवार को एक साल पूरा हो गया। तीन सितम्बर 2015 को डीडवाना कोर्ट में सुनवाई के बाद अजमेर लौट रही पुलिस वैन में सवार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह अपने साथी सुभाष मूंड, श्रीवल्लभ के साथ फरार हो गया था।
इसके बाद एटीएस, एसओजी सहित सूबे की तमाम पुलिस गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की तलाश में घूमती नजर आई लेकिन अभी उसका सुराग नहीं लगा। हालांकि इस दौरान आनंदपाल के 62 गुर्गों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
आनंदपाल और उसके साथियों के भागने में चालानी गार्ड में शामिल नागौर जिला पुलिस का कमांडो शक्तिसिंह मददगार निकला। पुलिस ने शक्तिसिंह की गिरफ्तारी के बाद फरारी में शामिल करीब 12 से अधिक गुर्गे अजमेर और नागौर से दबोच लिए लेकिन आनंद पाल पुलिस से आंख-मिचौली खेलता रहा।
इस दौरान आनन्दपाल की सम्पति भी कुर्क की गई। पुलिस को गैंगस्टर आनन्दपाल सहित छह कुख्यात अपराधियों की तलाश है। इनमें आनन्दपाल के साथ फरार हुए श्रीवल्लभ, बलवीरसिंह दरोगा, तेजपाल सिंह राजपूत, रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की और देवेन्द्रशामिल हैं।
आनन्दपाल की फरारी के बाद उसके गिरोह से जुड़े लोग व उसे पनाह देने वाले साथियों की गिरफ्तारी का सिलसिला चल रहा है। पुलिस अब तक 62 जनों की गिरफ्तारी कर चुकी है। गिरोह से जुड़े सदस्यों को हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया।
फिलहाल जेल में 50 हार्डकोर और 20 सामान्य बंदी हैं इसमें से 30 करीब आनन्दपाल सिंह के गिरोह से ताल्लुुक रखते हैं। अन्य हार्डकोर अपराधियों को भी जल्द हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
फिल्मी अंदाज में कैसे फरार हुआ गैंगस्टर आनंदपाल सिंह, पढें पूरी दास्तान
https://www.sabguru.com/escape-gangster-anand-pal-singh-can-surrender-condition-safety-lawyer-ap-singh/
https://www.sabguru.com/most-wanted-anand-pal-singh-latest-news/
https://www.sabguru.com/ajmer-police-active-to-catch-absconding-gangster-anand-pal-singh/
https://www.sabguru.com/rajasthan-most-wanted-gangster-anand-pal-singh-flew-to-dubai/