जयपुर। राजधानी जयपुर के बस्सी थाना इलाके में शुक्रवार देर रात हाइवे पर गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी को एक टवेरा ने टक्कर मार दी।
हादसे में गश्त दल के एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने से जयपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बस्सी थाना पुलिस की गश्ती टोली हाइवे पर पैट्रोलिंग कर रही थीा। इस दौरान तड़के साढ़े तीन बजे मध्यप्रदेश नबंर की एक टवेरा गाड़ी ने पुलिस जीप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एएसआई हीराराम सहित चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसा टवेरा के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से होना है। हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से गंभीर घायल पुलिसकर्मी कमलेश को जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है।
टवेरा मध्यप्रदेश से रामदेवरा जा रही थी और उसमें चालक अकेला ही था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पहचान नहीं होने के कारण शव को एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल के शवगृह भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि गौरव टावर के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक युवक शव पड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि देर रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है।