भोपाल। लखनऊ में गिरफ्तार किए गए पाक जासूस जमालुद्दीन से की जा रही पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। एटीएस और आईबी द्वारा की जा रही पूछताछ में सामने आया है कि आईएसआई का यह एजेंट देश के कई शहरों में रहा था। उसने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक प्रतिष्ठित होटल में वेटर का काम किया था।
लखनऊ में एटीएस ने 24 अगस्त को पाकिस्तानी जासूस जमालुद्दीन महज को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में पता चला है कि जमालुद्दीन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में करीब एक साल तक छुपा रहा। वह इस दौरान एक प्रतिष्ठित होटल में वेटर का काम करता रहा।
इस दौरान वह अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए लोगों से संपर्क भी करता रहा तथा नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पैसा पहुंचाने का काम भी करता रहा। आईएसआई के जासूस जमालुद्दीन ने भोपाल के अलावा इलाहबाद, रांची और वाराणसी के कई टॉप होटल्स में भी काम किया था।
सूत्रों के मुताबिक आईएसआई के एजेंट के पास से एटीएस को बायोडाटा समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें आईबी ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूछताछ में जासूस द्वारा किए गए खुलासों के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी है।
आईबी और एटीएस की अलग-अलग टीमें मध्यप्रदेश के भोपाल, झारखंड के रांची, उत्तरप्रदेश के वाराणसी और इलाहबाद में जांच-पड़ताल में जुट गई है।
आईबी को यह आशंका है कि देश के अन्य हिस्सों में भी जमालुद्दीन जैसे अन्य जासूस सक्रिय हो सकते हैं। जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने राजस्थान से उसके भाई खालिद को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।