सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। पिता को पुलिस अधीक्षक और भाई को आईआरएस बताने वाले एक युवक के खिलाफ माउण्ट आबू में गवाह को बंद करके मारपीट करने व धमकाने का मामला दर्ज हुआ है।
माउण्ट आबू पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में माली कॉलोनी निवासी रामसिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर को वह अपने घर खाना खाने के लिए जा रहा था।
स्केटिंग रिंग के पास में होटल रतन विलास का मालिक सिद्धार्थ चौधरी मिला। उसने उसे उसकी गाड़ी में बैठकर उसके साथ किसी होटल शांति में जाने को कहा।
उसने घर जाने की बात कही इस पर सिद्धार्थ ने उसे धमकाया। इस पर उसने सिद्धार्थ से कहा कि वह एक्टिवा पर आ रहा है। जब वह होटल शांति पहुंचा तो सिद्धार्थ ने उसे वहां कमरा संख्या 14 में बंद कर दिया।
वहां पर बंदूक की नोक पर उससे कहा कि वह इस बात की गवाही दे कि संजय सिंहल के कहने पर वह गाड़ी लेकर लक्ष्मी निवास का सामान भरकर ओरिया डालने गया था।
उसने बंदूक के डर से इस तरह के बयान लिखे कागज पर हस्ताक्षर किए। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह लक्ष्मी निवास का केयर टेकर है और वहां हुई चोरी में गवाह भी।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि सिद्धार्थ खुद को एक पुलिस अधीक्षक का पुत्र और भाई को आईआरएस बताता है। इसलिए उसकी जान की सलामती के लिए पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए। पुलिस ने इस प्रकरण को आईपीसी की धारा 341, 342, 384 और 506 के तहत दर्ज की। इस प्रकरण की जाँच ऐसे सरोज बैरवा को दी गयी है।