कोलकाता। वेटिकन सिटी के सेंट पिटर्स स्कवायर में मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह के समय सांसद सुदीप मुखर्जी व डेरेक ओ ब्रायन को साथ लेकर बांग्ला भाषा में गीत गाती हुई रोम के एक होटल से पैदल ही वेटिकन के लिए रवाना हुई।
साथ चल रहे सभी लोग सुर में सुर मिलाकर मुख्यमंत्री के साथ गीत गा रहे थे। ममता बनर्जी वेटिकन के रास्ते में पूरे लय में गीत गाते हुए आगे बढी जा रही थी। बांग्ला भाषा के सुर-संगीत वेटिकन के पथ पर गूंज रहा था।
इस तरह झुमते गाते ममता बनर्जी रोम से वेटिकन सिटी पहुंच गई। वहां पहुचने के बाद मदर टेरेसा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। उसके बाद संत की उपाधि देने की प्रकिया शुरु हुई। मदर टेरेसा के जीवन की सविस्तार वर्णन किया गया। उसके बाद ही पोप ने संत की उपाधि प्रदान कर दी।
वहां कोलकाता मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से शांति पाठ किया गया। मदर टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की शुुरुआत कोलकाता में की थी। वहीं रविवार को देश-विदेश से मदर टेरेसा के भक्त कोलाकाता स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी में लाइव प्रसारण देखने के लिए पहुंचे थे।
महानगर के एजेसी बोस रोड में ऐतिहासिक अवसर का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए ज्वाइंट स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। मदर हाउस को फूलों से सजाया गया था।