भोपाल। रेलवे पुलिस ने सोमवार सुबह राजधानी भोपाल में पांच दिन पहले तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसे नाले में फेंकने वाले मामले में आरोपी का पता लगा लिया है।
पुलिस ने आरोपी का खुलासा करते हुए कहा कि य़ह आरोपी मासूम का सौतेला पिता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती पीडि़त मासूम की हालत अब स्थिर बताई जा रही हैं।
पांच दिन पहले 31 अगस्त को राजधानी के बरखेड़ी क्षेत्र में पातरा पुल के नीचे एक बच्ची को लहूलूहान हालत में पाया गया था। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्ची को घायल अवस्था में देख पुलिस और 108 को सूचना दी। इसके बाद बच्ची को सुल्तनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की थी।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि वे लोग पॉलोथीन इकट्ठा करके गुजारा करते हैं और भोपाल स्टेशन के छ: नंबर प्लेटफॉर्म पर रहते हैं। घटना वाले दिन बच्ची अपने परिजनों के साथ सो रही थी तभी अचानक गायब हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को बच्ची के सौतेले पिता उत्तर प्रदेश के महोबा निवासी रामपाल वर्मा (32) पर शक हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी लगातार विरोधाभासी बयान दे रहा था जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और कढ़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में रामपाल ने बताया कि वह बच्ची की मां के साथ पिछले डेढ़ साल से रह रहा था और उससे झूठ कहा कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी हैं। रामपाल महिला से अपना बच्चा चाहता था लेकिन महिला इस बात के लिए तैयार नही थी।
उसके पहले पति से एक बेटा (10) और बेटी (3) थे। इसी बात से नाराज रामपाल ने बच्ची को रास्ते से हटाने की सोची। बुधवार सुबह जब बच्ची की मां गहरी नींद में सो रही थी तो वह बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसे नाले में फेंक दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने जांच में फुर्ती दिखाई और पांच दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिरीक्षक, रेल एके सिंह ने मामले का खुलासा करने वाली विशेष टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं पुलिस महानिदेशक, भोपाल ने भी टीम को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।