कोलकाता। पिछले कई हफ्तों से कोलकाता एयरपोर्ट से सोना बरामद होेने खबरें प्रकाश में आ रही हैं। इससे ऐसा लगने लगा है कि कोलकाता एयरपोर्ट सोने की तस्करी का केन्द्र बन गया है।
मंगलवार को फिर भारत में तस्करी के लिए बैंकाक से 12 लाख का सोना लेकर आ रहे दो लोगों को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने पकड लिया औ़र उनसे इस संबंध में पूछताछ की।
बैंकाक से भूटान जा रही एयरलाइन्स बी 3701 फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे दो यात्रियों के पास से सोना बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में एक कोलकाता का जबकि दूसरा बिहार का रहनेवाला है। गिरफ्तार लोगों के पास से 380 ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 12 लाख बताई गई है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना बरामद किया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता जैसे सोने की तस्करी का कॉरिडोर बन गया है।
इसका मुख्य कारण है कि बैंकाक के सोने का मूल्य भारत के सोने से प्रति तोला 10 हजार रुपया अधिक है साथ ही बैंकाक से कोलकाता का विमान किराया भी काफी कम है, इसीलिए तस्कर वहां से सोना लाकर यहां के बाजारों में बेचने की कोशिश करते हैं जिसमें उन्हें काफी लाभ होता है।