पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में सोमवार शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का सिससिला मंगलवार सुबह दस बजे तक जारी रहा। अभी भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
गया में पिछले सात वर्षो का बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिया है। बारिश होने से नमी की मात्रा बढ़ गई और तापमान में गिरावट देखने को मिला है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आरा, बक्सर, छपरा, रोहतास सहित कई जिलों में अभी भी बादल आसमान में छाए हुए है।
गया में 17 घंटे में 237.8 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे पिछले सात सालों का रिकार्ड टूट गया है। इससे पहले 8 सितबंर 2009 को 98 मिलीमीटर बारिश होने का रिकार्ड दर्ज है। गया के शेरघाटी में तेज बारिश के बाद पानी में करंट आने से एक की मौत हो गई है।
जबकि मधुबनी के बिस्फी में बारिश के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत होने का समाचार है। तेज बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों का घरों से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार को छोड़कर लगभग सभी हिस्सों में अगले 48 घंटे में रूक—रूक कर बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को गोरखपुर से चला मानसून ट्राफलाइन(लो प्रेशर एरिया) गया से गुजर रहा था। मंगलवार की सुबह गया से गुजरकर पटना की ओर चला गया। अब गया में तेज बारिश का अनुमान नहीं है।
बारिश का आंकड़ा
गया 237.8 एमएम
भागलपुर 14.2 एमएम
छपरा 25.8 एमएम
पटना 70 एमएम
फारबिसगंज 15 एमएम