नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा नियुक्त किए गए 21 संसदीय सचिवों के बारे में 6 सवाल पूछे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पिछले साल मार्च में एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली के 21 विधायकों को मंत्रियों की सहायता के लिये संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था। इन 21 विधायकों/सचिवों में अलका लाम्बा, जरनैल सिंह, राजेश गुप्ता और आदर्श शास्त्री के नाम प्रमुख हैं।
पिछले सप्ताह (31 अगस्त) लिखी इस चिट्ठी में आयोग ने सचिवों को दी गयी सुविधाओं जैसे गाड़ी और ड्राइवरों के बारे में जानकारी मांगी है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पिछले साल मार्च में दिल्ली के 21 विधायकों को मंत्रियों की सहायता के लिये संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था। अब इन 21 सचिवों पर अयोग्य घोषित किए जाने की तलवार लटक रही है।
विदित हो कि राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने जून में दिल्ली सरकार के उस बिल को मंजूरी नहीं दी थी जिसमें 21 सचिवों को पूर्वव्यापी प्रभाव से लाभ के पद की परिधि से बाहर रखे जाने की बात की गई थी।