दरभंगा। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के समस्तीपुर मंडल के सकरी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने सकरी स्टेशन से तीन दलालों के चंगुल से 29 बच्चों को मुक्त करा लिया।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात उन्हें इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर तीनों दलालों को सकरी रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा।
तीनों दलालों के नाम सदानंद सदा, रतन शर्मा और शत्रुघ्न शर्मा है और ये सभी सुपौल के रहने वाले हैं। इन तीनों के चंगुल से मुक्त कराये गए सभी बच्चों की उम्र 9 से 15 वर्ष के बीच है ।
पुलिस को इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि इन सभी बच्चों को मशरूम की खेती करने के लिए सोनीपत हरियाणा ले जाया जा रहा था।
सभी बच्चे सुपौल जिला के ही निवासी है। तीनों दलालों ने यह भी कबूल किया कि इससे पहले भी वे एक बार बच्चों को हरियाणा काम करवाने के लिए ले गए थे।
काम करने के बदले बच्चे के परिजनों को मामूली रकम देने की भी बात की लेकिन इसका सत्यापन अभी नहीं हो सका हैं। फिलहाल बच्चों के परिजनों से पुलिस संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।