Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Change of date of holiday on account of Bakrid for all central Government administrative offices
Home Delhi केंद्र सरकार के कार्यालयों में 13 सितम्बर को रहेगी बकरीद की छुट्टी

केंद्र सरकार के कार्यालयों में 13 सितम्बर को रहेगी बकरीद की छुट्टी

0
केंद्र सरकार के कार्यालयों में 13 सितम्बर को रहेगी बकरीद की छुट्टी
Change of date of holiday on account of Bakrid for all central Government administrative offices
Change of date of holiday on account of Bakrid for all central Government administrative offices
Change of date of holiday on account of Bakrid for all central Government administrative offices

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के दिल्ली व नई दिल्ली स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालय ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर 13 सितम्बर को बंद रहेंगे।

कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर पूर्व घोषित 12 सितम्बर की ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी में बदलाव करते हुए इसे एक दिन आगे बढा दिया है।

आने वाले 13 सितंबर को ‘ईद-उल-जुहा’ दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। भारत में इस त्यौहार को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है।

ईद-उल-अजहा का चांद शुक्रवार को नहीं दिखाई दिया था जिसके बाद मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास और काजी शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने एलान किया था कि शुक्रवार को ईद-उल-अजहा का चांद नहीं दिखाई दिया, इसलिए इस माह की पहली तारीख चार सितंबर को होगी और बकरीद का त्यौहार 13 सितंबर को मनाया जाएगा।