अजमेर। गणेश चतुर्थी के मौके पर स्वामी समूह की ओर से कॉम्पलेक्स में स्थित प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में मुंबई से लाई गई मिट्टी से बनाई गई गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। खास बात यह है कि यह प्रतिमा गमले में स्थापित की गई है।
प्रतिमा को गमले में स्थापित करने का कारण बताते हुए स्वामी समूह के चैयरमेन कंवल प्रकाश ने बताया कि अनन्त चर्तुदशी के दिन विसर्जन के दौरान प्रतिमा पर पानी डाला जाएगा तो मिट्टी गमले में ही समाहीत हो जाएगी। इस गमले में तुलसी का पौधा रोपा जाएगा।
इस प्रतिमा के विर्सजन से प्रदूषण भी नहीं होगा। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में रोजाना सुबह व शाम के समय आरती होती है।