Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ranchi court rejects bail of NIMS University Chairman BS Tomar sent to jail
Home Breaking निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बीएस तोमर कोर्ट में हुए पेश, भेजे गए जेल

निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बीएस तोमर कोर्ट में हुए पेश, भेजे गए जेल

0
निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बीएस तोमर कोर्ट में हुए पेश, भेजे गए जेल
ranchi court rejects bail of NIMS University Chairman BS Tomar sent to jail
NIMS University Chairman BS Tomar
ranchi court rejects bail of NIMS University Chairman BS Tomar sent to jail

रांची/जयपुर। निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को रांची पुलिस जयपुर से लेकर रांची पहुंची। डॉ तोमर को गो एवरवेज की फ्लाइट से बुधवार सुबह रांची लाया गया। इसके बाद चुटिया थाने में अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।

इसके बाद सदर अस्पताल में उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी निताशा बारला की अदालत में पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने डॉ तोमर को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डॉ तोमर की ओर से अदालत में एंजियोप्लास्टी कराने के लिए बेल देने का अनुरोध किया गया था। लेकिन अदालत ने उनका बेल पीटिशन रिजेक्ट कर दिया। अदालत ने जेल के डॉक्टर को उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि रांची पुलिस ने निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को मंगलवार को जयपुर में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने के लिए उन्हें जयपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अदालत से अनुमति मिलने के बाद बीएस तोमर को गो एवरवेज की फ्लाइट से रांची लाया गया। डॉ तोमर के खिलाफ रांची की चुटिया निवासी निम्स यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 6 फरवरी 2015 को दुष्कर्म का प्रयास और छेड़खानी का आरोप लगाया था।

छात्रा का आरोप था कि डा तोमर रांची में एक न्यूज चैनल के उद्घाटन कार्यक्रम में आए थे। तब उन्होंने छात्रा को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुलाया था। जहां वह छात्रा को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूरोप भेजने की बात कहकर वह गलत व्यवहार करने लगे।

छात्रा का यह भी आरोप था कि डॉ तोमर उन्हें क्लास खत्म होने के बाद भी अपने चेंबर में बुलाते थे। छात्रा से फोन पर भी बीएस तोमर अश्लील बातें करते थे। जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी छात्रा ने पुलिस को उपलब्ध कराईथी।

पुलिस ने अनुसंधान में आरोप सही पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में वारंट लिया था। गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस की टीम कई बार जयपुर स्थित उनके आवास पर पहुंची, लेकिन तोमर अपने घर पर नहीं मिले थे।