सिरोही। स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के अन्तर्गत आज शहर के मुख्य नेहरू व सुभाष पार्क सहित हाउसिंग बोर्ड व शहर की अन्य कॉलोनी के बगीचों की सफाई कराई गई।
आयुक्त लाल सिंह राणावत ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने घर व दुकानों का कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डालें, नालियों को अवरूद्घ नहीं करें और सडक़ पर पानी नहीं बहने दें और प्लाटिक कैरी बैग का उपयोग न कर सरकार की मंशा की अनुरूप प्लास्टिक निषेध पखवाड़े में सहयोग कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनायें।
एस. आई. प्रवीण कुमार ने बताया कि 12 दिसम्बर को भाटकड़ा से अनादरा रोड तथा सारणेश्वर गेट से शास्त्री नगर तक व अन्य कॉलोनी के लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में झाड़ी की कटाई की गयी।