नई दिल्ली। रिलायंस जियो के इश्तेहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र इस्तेमाल किए जाने को लेकर उपजे विवाद पर कंपनी प्रमुख मुकेश अंबानी ने स्पष्टीकरण दिया है।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने यह प्लान उनके डीजिटल इंडिया के सपने को समर्पित किया है।
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में रिलायंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डीजिटल इंडिया का सपना देखा है जिससे वह स्वयं प्रभावित हैं।
हम अपनी सेवाएं देश के नेतृत्वकर्ताओं, देश और देश की जनता के सपने को समर्पित करते हैं। इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।
दूसरी ओर सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार को पत्र लिखा है कि वे इस नए सेवा प्रदाता की फ्री-काल की बाढ़ को संभालने की स्थिति में नहीं है।
एयरटेल जैसे मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन ने अब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर कहा है कि वे ऐसे इंटरकनेक्ट आग्रहों को पूरा करने के लिए बाध्य नहीं हैं क्योंकि जियो की योजना प्रतिस्पर्धा रोधक है।
गौरतलब है कि रिलायंस जिओ के लॉन्च के बाद इसके विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्वीर होने से विपक्षी पार्टियों ने जोरदार विरोध किया था।