सिरोही। जिला कलटर वी. सरवन कुमार ने जिले में विधायक कोष से 22 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 37 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
इसके तहत गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी विधायक सिरोही की अनुशंसा पर 18 कार्यों के 72 लाख 18 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है।
इसमें ग्राम पंचायत मोरली के ग्राम नवाखेड़ा में सीसी रोड व रपट के लिए 4.22 लाख रूपये, ग्राम बागसीन में सामुदायिक भवन एवं श्मशान घाट की चार दीवारी एवं भैर गांव में टीन शेड लगाने के लिए 4.37 लाख, ग्राम ध्रुवाणा में सामुदायिक भवन की चार दीवारी के लिए 84 हजार, ग्राम पंचायत छीबागांव में सी.सी. रोड तथा हैंडपम्प के लिए 4 लाख तथा ग्राम पंचायत अरठवाड़ा में अवाड़ा निर्माण हेतु 59 हजार व सार्वजनिक श्मशान भूमि पर लकड़ा गोदाम व विश्राम गृह निर्माण 4.94 लाख तथा पानी की टंकी सीसीरोड व नाली निर्माण के लिए 5 लाख रूपये संबंधित ग्राम पंचायत को स्वीकृत किये गये हैं।
ग्राम वेराजेत पुरा में सीसीरोड व नाली निर्माण हेतु 9.98 लाख, पालड़ी (एम) में नाला ढकने के लिए 5 लाख, वाडका में सीसीरोड हेतु 6 लाख, कैलाशनगर में सडक़ निर्माण के लिए 6.24 लाख, अणगौर में सडक़ व नाली निर्माण के लिए 6.50 लाख तथा कृष्णगंज में सीमेंट सडक़ हेतु 5 लाख, आकुना में पेयजल कार्य के लिए 3 लाख, उड में नाला मरम्मत हेतुु 1.50 लाख तथा ग्राम चूली में सीसीरोड व नाली निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
पिंडवाड़ा – आबू के विधायक समाराम गरासिया के अनुशंसा पर 4 कार्य के लिए 27.99 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसमें नया सानवाड़ा में सडक़ निर्माण हेतु 12.99 लाख, विरोली में परकोटा निर्माण 5 लाख रू. की स्वीकृति संबंधित ग्राम पंचायत को तथा ग्राम गोरिया में सडक़ डामरीकरण हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई है।