वीएनटीएन (लाओ पीडीआर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को लाओ पीडीआर की राजधानी वीएनटीएन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाक़ात 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान हुई जिसमें आपसी हित के कई मुद्दों पर बातचीत की गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि दो लोकतंत्र और हमारे युग की एक निर्णायक साझेदारी! प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की।
व्हाइट हाउस ने भी घोषणा की थी कि आसियान सम्मेलन के इतर प्राधनमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात चीन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेसल के दौरान हुई थी।
पिछले दो सालों में मोदी और ओबामा के बीच यह आठवीं मुलाकात है। वह सबसे पहले सितम्बर, 2014 में व्हाइट हाउस मिले थे जब ओबामा के निमंत्रण पर वह वाशिंगटन डीसी गए थे।
उल्लेखनीय है कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 10 एशियाई राष्ट्रों के नेता हिस्सा लिया जिनमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमरीका और रूस शामिल हैं।