Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
teachers are social worker and they gives direction to the society: lodha
Home Headlines समाज की दिशा तय करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हैं शिक्षक : लोढा

समाज की दिशा तय करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हैं शिक्षक : लोढा

0
समाज की दिशा तय करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हैं शिक्षक : लोढा
guests lighting lamp in shaikshik sammelan in sirohi
guests lighting lamp in shaikshik sammelan in sirohi
guests lighting lamp in shaikshik sammelan in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय के नवीन भवन में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला शैक्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि बदलते परिवेश में समाज की दिशा तय करने वाला सामाजिक कार्यकर्ता यदि कोई हैं तो वो एक शिक्षक है।

लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने विद्यार्थी जीवन से आज तक शिक्षक को आजीविका कमाने वाले से भिन्न एक सामाजिक कार्यकर्ता की नजर से देखा है। समाज किस दिश में जा रहा हैं और उसे किस दिशा में जाना चाहिए समाज के नजरियें में ये बदलाव आज के शिक्षक ही कर सकते हैं।

चार दशक पहले जो आदर्श हमारे पहले की पीढ़ी ने तय किए आज वे आदर्श व्यक्तिगत स्वार्थ की चौखट पर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

लोढ़ा ने कहा कि मुझे यह देखकर बड़ी पीड़ा होती हैं कि खेलकूद प्रतियोगिताएं भी जातियों के नाम हो रही हैं। चार दशक पहले का नारा ‘जाति तोड़ो-समाज जोड़ो’ हमारे आदर्श नेताओं ने दिया, लेकिन आज भी देश में ऐसे उदाहरण हैं जहां बड़े धार्मिक आयोजन में भोजन की व्यवस्था में अलग-अलग टेण्ट लगाए जा रहे हैं।

इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है कि पड़ोसी राज्य में मरे जानवरों खाल उतारने वालों को सरेआम पीट-पीट कर उन्हें अधमरा कर दिया गया। जिन मुद्दों पर विशाल जनादेश आया आज वे गौण हो गए हैं।

गरीब की रोटी, किसान की फसल, युवाओं की बेरोजगारी जैसे अहम ज्वलन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कभी लव जेहाद व कभी गौ माता को सामने रख सत्ताभोगी समय बीता रहे हैं।
राज्य की हिंगोनिया गोशाला में जिन बोरों में चारा भरना चाहिए उसमें भूख से मरे बछडों के शव भरे गए।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण के केवल गीत गाने से समाज नहीं बदलेगा उसके लिए भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को आत्मसात कर नजरीये को बदलना पड़ेगा।

भारत देश के सनातन धर्म का आधार वसुधेव कुटुम्बकम को हम नकार नहीं सकते जो हमारे लोकतंत्र का सार हैं।

स्टाफिंग पैटर्न को लेकर मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने कहा कि हमारी सरकार के समय संविधान के 73वें संशोधन में साफ साफ प्रावधान कर पंचायती राज शिक्षण व्यवस्था को माध्यमिक शिक्षा से अलग किया गया हैं तो गाईडलाईन को नियमों से ऊपर मानकर प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों का विभाग परिवर्तन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हैं इसके लिए शिक्षा सचिव से बात करने का लोढ़ा ने आश्वासन दिया।

संगठन के मुख्य वक्ता मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गेहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों की बदौलत राज्य का शिक्षा तंत्र संक्रमण के दौर से गुजर रहा है जिसके लिए एकजुटता से विरोध करने की आवश्यकता है।

उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मिठूलाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसभापति प्रकाश प्रजापति, जिला उपभोक्ता भण्ड़ार के अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरण, पार्षद पिंकी रावल, प्रदेशमंत्री डाॅ. हनवन्तसिंह मेड़तिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश खण्ड़ेलवाल, जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी ने शिरकत कर सम्बोधित किया।

उद्घाटन समारोह में नवनीत मोटर्स की ओर से जिले के 25 शिक्षकों को उनकी बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया। समारोह में कान्तिलाल परमार, जसवन्तसिंह परमार, इनामुल हक कुरैशी, भगवतसिंह देवड़ा, क्रान्ति राठौड़, प्रवीण सपरा, मनोहरसिंह चैहान, सत्येन्द्रसिंह राठौड़, छगन भाटी, हिम्मत टेलर, भीखाराम कोली, नरेन्द्रसिंह आढ़ा व भगवतसिंह मोरली सहित सैकड़ों षिक्षक उपस्थित थे। समारोह के अन्त में सिरोही उप शाखाध्यक्ष देवेश खत्री का बतौर संयोजक एवम् विवेक सोलंकी का बतौर सहसंयोजक मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा ने साफा एवम् मोमेन्टो से स्वागत किया।

उद्घाटन समारोह में रामपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।