मुंबई। मुंबई के मालाड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नौसेना की भर्ती रैली के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज से भगदड़ मच गई। नौसेना के सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स के लिए उम्मीद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए थे।
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने उन्हें मौका नहीं देने के आरोप लगाए। उनके मुताबिक रैली स्थल पर ही रात भर सोए रहने के बावजूद सुबह उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। पहले नेवी की ओर से 50 प्रतिशत कट ऑफ रखा गया था। जब भीड़ बढ़ गई तो कट ऑफ बढ़ा कर 60 प्रतिशत कर दिया गया।
अभ्यर्थियों ने इसका विरोध शुरू दिया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। भगदड़ को लेकर नेवी के बयान में बताया गया कि बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स जमा हो गए थे जिससे भीड़ नियंत्रण करने में समस्या हुई। स्थानीय पुलिस और नेवी अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस और नौसेना के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स के लिए आयोजित की गई भर्ती रैली में उम्मीद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए थे जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रवक्ता ने कहा कि हम अच्छी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा अभ्यर्थी पहुंच गए।