जयपुर। समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) ने शुक्रवार से राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाडे के समापन पर अंबाबाडी स्थित आदर्श विद्या मन्दिर में नेत्रदान संकल्प सभा का आयोजन किया।
सभा में लगभग 500 काॅलेज विद्यार्थी एवं 200 गणमान्य व्यक्यिों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। सभा में योगी रमण नाथ महाराज, सुख सागर सांभर लेक ने नेत्रदान का संकल्प दिलाया।
सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. पवन स्थापक ने नेत्रदान एवं काॅर्निया अन्धत्व मुक्त भारत अभियान के बारे में बताया।
सभा को संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता मुख्य प्रबन्धक, महाप्रबन्धक कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक दिनेश गुर्जर ने की, गुर्जर पूर्णतः दृष्टीबाधित है।