Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election
Home Delhi डूसू में एक बार फिर लहराया भगवा, एबीवीपी की शानदार जीत

डूसू में एक बार फिर लहराया भगवा, एबीवीपी की शानदार जीत

0
डूसू में एक बार फिर लहराया भगवा, एबीवीपी की शानदार जीत
ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election
ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election
ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्याल छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने जीत का परचम फहराते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई ने इस बार खाता खोलते हुए संयुक्त सचिव पद पर कब्जा किया है।

एबीवीपी के अमित तनवर अध्यक्ष, प्रियंका छाबरी उपाध्यक्ष, अंकित सांगवान सचिव और एनएसयूआई के मोहित सांगवान संयुक्त सचिव चुने गए हैं। डूसू चुनाव में डीयू के 51 कॉलेजों के छात्रों ने कुल 36.9 फीसदी मतदान किया था।

डीयू छात्रों ने मोदी के विकास कार्यो में विश्वास जताया

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की जीत पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने छात्रों को बधाई दी है।

गुप्ता ने शनिवार को कहा कि डूसू चुनाव में एबीवीपी की शानदार जीत यह बताती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासकारी कार्यो से देश का छात्र और युवा वर्ग खुश है। वह देश को विकसित देशों की कतार में देखना चाहता है।

ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election
ABVP wins the positions of president, vice president, secretary for DU election

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अंकित तंवर, उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका, सचिव पद पर अंकित सिंह सांगवान ने जीत दर्ज कराई है। काग्रेंस को सिर्फ संयुक्त सचिव की सीट से ही संतोष करना पड़ा है।

आम आदमी पार्टी को पता था कि दिल्ली के छात्र तथा युवाओं में उसका खूंटा उखड़ चुका है इसलिए उसने विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में हार निश्चित जानकर हिस्सा नहीं लिया था।

चुनाव परिणामों ने दिल्ली की राजनीति की दिशा तय कर दी है। अब आगे होने वाले सभी चुनावों में भाजपा को ही जनता चुनेगी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सफाया हो जाएगा।