उदयपुर। मेवाड़ के उदयपुर एवं राजसमंद जिले में अभी तक सोते बच्चों को पैंथर के उठाकर ले जाने तथा शिकार किए जाने के मामले सामने आए थे लेकिन जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के माल मंगरी गांव में बीती रात पैंथर एक विवाहिता को उठाकर ले गया। कुत्तों के भौंकने के बाद पैंथर शव को छोड़ भागा तथा जंगल में गायब हो गया।
थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि घटना में माल मंगरी निवासी पुष्पा (40) पत्नी सोमेश्वर मीणा की मौत हो गई। उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता था। पुष्पा बीती रात अपनी सौतन के साथ घर के बाहर आंगन में सो रही थी।
रात्रि को पैंथर आया और पुष्पा की गर्दन को जबड़ों से पकडक़र घसीटता हुआ क 10 से 12 फिट दूर तक ले गयज्ञ। इस दौरान कुत्तों के भौंकने पर उसकी सौतन जाग गई। उसने पैंथर की गुर्राहट सुनी तो उसने शोर मचाया तो अन्य लोग भी उठ गए।
जब तक लोग पुष्पा को छुड़ाने दौड़ते तब तक पैंथर पुष्पा को छोडक़र जंगल की ओर रफूचक्कर हो गया। ग्रामीणों ने पुष्पा को संभाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतका के शव को उठाकर मोर्चरी में रखवाया।
पति और पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना को लेकर वन विभाग को भी सूचना दी है। जो इसकी जांच में जुटी है कि शिकारी पैंथर या था या अन्य कोई जानवर।