चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
शनिवार को एक गायिका द्वारा पंजाब के नाभा से उम्मीदवार देव मान पर कथित तौर पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं रविवार को देव मान ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए अपने को बेगुनाह करार दिया।
मीडिया को जारी अपने बयान में देव मान ने पूरे आरोप में अपने को राजनीतिक साजिश का शिकार बताते हुए कहा है कि सन 2000 से कलाकार के तौर पर कनाडा जाते रहे है।
यही नहीं उन्हें 2010 में वर्क पर्मिट भी मिला था लेकिन कभी भी इस प्रकार का आरोप नहीं लगा। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनते ही एक साजिश के तहत उन पर ऐसे झूठे और बे-बुनियाद आरोप लगने शुरू हो गए हैं।
उन्होंने इस कार्य के लिए अकालियों की शह पर काम कर रहे कैनेडियन मूल के यश शर्मा और जस्सी जसराज को जिम्मेदार ठहराया है।
मान ने कहा कि कैनेडा एक ऐसा मुल्क है जिसमें ऐसी घटना के तुरंत बाद पुलिस पूछताछ करती है परंतु उन्होंने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया इसलिए पुलिस ने उनको कभी न तो पुलिस स्टेशन बुलाया और न ही कोई पड़ताल की।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के दिन प्रति दिन बढ़ते जनाधार को देखकर विरोधी पार्टियां शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई हैं और ऐसी घटिया किस्म की राजनीति व बे-बुनियाद कार्यवाहियां करने पर उतर आई है।
गौरतलब है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गायिका द्वारा एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में देव मान पर कथित तौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया है।