नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला ने अपने पति से 15 लाख रुपए गुजारा भत्ते के तौर पर दिए जाने की मांग की हैं।
पायल ने दिल्ली के फैमिली कोर्ट में गुजारे भत्ते की याचिका दायर की है। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें जम्मू और कश्मीर सरकार के टाइप-8 बंगले से बेदखल किया गया।
पायल का कहना है कि बंगले से बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें बच्चों के साथ गुजारा चलाने में मुश्किल हो रही है। पायल ने मांग की है कि उमर हर महीने उन्हें और उनके दोनों बच्चों के गुजारे के लिए 10 लाख रुपए दें।
गुजारे भत्ते के अलावा उन्होंने नए घर के नाम पर पांच लाख रुपए भी मांगें है। अदालत ने पायल की याचिका पर उमर अब्दुल्ला को 27 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा है।
इलाहाबाद : दलित छात्रा को प्यार में फांसा, शादी का झांसा…
नई दिल्ली : छात्रा को जबरदस्ती पिलाया तेज़ाब, हालत गंभीर
महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मार डाला